दिव्यांगजनों का बनाया जायेगा यूडीआईडी कार्ड, तीन दिवसीय शिविर आज से
यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए तीन दिवसीय शिविर आज से
प्रतिनिधि, सुपौल
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मंगलवार को पत्र जारी कर कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर नगर परिषद सुपौल के विभिन्न वार्डों में शेष बचे अप्रमाणिक दिव्यांगजनों का दिव्यंगता प्रमाणीकरण कर यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा. डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में 12 से 14 जून तक 10 बजे से 04 बजे दिन तक तीन दिवसीय शिविर लगाया जायेगा. इसके लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को नगर परिषद क्षेत्र में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सिविल सर्जन को शिविर में चिकित्सकों की टीम गठन करने को कहा है. वहीं सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को शिविर में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है