तीन दिवसीय सत्संग समारोह का हुआ समापन

समापन की बेला में धर्म-परायण महिला पुरुषों ने संतों को भावभीनी विदाई देकर परिवार व जगत कल्याण की कामना की

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 6:33 PM
an image

-संतों को विदाई देकर की परिवार व जगत कल्याण की कामना

– संतों ने अपने प्रवचन में की लोगों से सच्चाई और अच्छाई के रास्ते पर चलने की अपील – मुख्यालय में कबीर मत सत्संग भवन बनने की घोषणा से लोगों में हर्षछातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कबीर मत का विराट त्रिदिवसीय सत्संग समारोह का सोमवार की संध्या समापन हो गया. समापन की बेला में धर्म-परायण महिला पुरुषों ने संतों को भावभीनी विदाई देकर परिवार व जगत कल्याण की कामना की. तकरीबन दो घंटे तक चले विदाई समारोह में आयोजन कमेटी के सदस्यों ने रानी पतरा पूर्णिया के आचार्य जयस्वरूप साहेब एवं कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आचार्य मनमोहन साहेब नेपाल सहित सभी आगत संत, महंथ व साधुओं को वस्त्र व नगद राशि देकर विदाई दी. समापन सत्र में आचार्य द्वय जयस्वरूप साहेब व मनमोहन साहेब सहित कई संतों ने अपने प्रवचन में लोगों से सच्चाई और अच्छाई के रास्ते पर चलने की अपील की. भौतिक सुख का त्याग करने और अलौकिक सुख की प्राप्ति के लिए जीवन जीने का तरीका भी बताया. संतों ने तीन दिवसीय सफल व शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कमेटी के सदस्यों एवं छातापुर वासियों की खूब प्रशंसा की. संत अयोधी बाबा परसाही, जयदेव स्वरूप साहेब मानगंज, शैलेंद्र साहेब जगता, असंग स्वरूप साहेब मधेपुरा, रामस्वरूप साहेब बेलसारा, डॉ मधुराम साहेब कजहा, महेंद्र साहेब नाथपुर, साध्वी राधा रानी व प्रमिला, चंद्रदेव दास विद्यानगर, योगेंद्र साहेब कोरियापट्टी, रामदेव साहेब परसा तिलाठी, सहदेव साहेब सिमनी घाट, बेदानंद साहेब, रामचंद्र साहेब, उपेंद्र साहेब हसनपुर, रामानंद साहेब प्रतापगंज, रंजीत ब्रह्मचारी फत्तेपुर, सीताराम दास, जनार्दन दास डहरिया, बैजनाथ दास छातापुर, घुरन दास, रामपैत दास आदि उपस्थित थे.

दान में मिली जमीन के बाद भवन निर्माण में सहयोग के लिए कई लोग आये आगे

समापन सत्र में हुई उद्घोषणा के मुताबिक मुख्यालय में जल्द ही कबीर मत के सत्संग भवन का निर्माण होगा. बाजार निवासी चार भाईयों अरूण बहरखेर, वरूण बहरखेर, अनिल बहरखेर व संजय बहरखेर ने संयुक्त रूप से सत्संग भवन निर्माण के लिए तीन कट्ठा जमीन दान किया है. जमीन दान में मिलने के बाद उसके रजिस्ट्री खर्च स्व बेचन साहेब के शिक्षक पुत्र पवन कुमार ठाकुर ने देने की स्वयं घोषणा की है. जमीन व रजिस्ट्री खर्च की घोषणा के उपरांत सत्संग भवन निर्माण के लिए भी कई नामों की घोषणा की गई. कई लोगों ने खुद से सामने आकर भवन निर्माण में सहयोग के लिए इच्छा जताया. नगदी सहयोग करने वालों में मतावलंबियों के अलावे आचार्य जयस्वरूप साहेब, आचार्य मनमोहन साहेब सहित कई आश्रम के महंथ के नाम शामिल हैं.

तीन दिनों तक सत्संग भजन व सदगुरूदेव के जयकारों से मुख्यालय बाजार रहा गुलजार

विराट त्रिदिवसीय सत्संग सह प्रवचन के वार्षिक कार्यक्रम के तहत तीन दिनों तक मुख्यालय में गुरू भक्तिभाव का माहौल बना रहा. तीनों दिन प्रातःकाल में योग गुरु ने योगाभ्यास व व्यायाम करवाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया. वहीं स्वस्थ व सुंदर जीवन के लिए योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. पूर्वाह्नकाल एवं संध्याकालीन सत्र में प्रवचन के साथ-साथ एक से बढ़कर एक मनमोहक भजन की प्रस्तुति दी गई. जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सत्संगप्रेमी संतों की अमृतवाणी से सराबोर होते रहे. वहीं भारी भीड़ जुटने के कारण आयोजन स्थल पर मेले सा नजारा दिख रहा था. आयोजन कमेटी द्वारा आगंतुकों के लिए तीन दिन तक तीनों पहर भोजन व नास्ते की पर्याप्त व्यवस्था दी गई. वहीं शयन कक्ष के अलावे सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी. आयोजन कमेटी में उपेंद्र प्रसाद भगत, हीरालाल साह, विजेंद्र उर्फ बौआ मंडल, पवन कुमार ठाकुर, रामलखन पासवान, भुवन ठाकुर, अशोक भगत, जनार्दन राम, सकलदेव राम, संजीव सहनी, वीरेंद्र साह, प्रशांत राज सहित स्थानीय युवा एवं मुख्यालय वासियों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version