तीन दिवसीय श्रीकृष्ण कथा का हुआ समापन
भोग लगाने के लिए काफी संख्याओं में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई
वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 01 स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में नव वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय श्रीकृष्ण कथा का आयोजन चार जनवरी से किया गया था. जिसका समापन हो गया. इस कार्यक्रम में कथा को सुनने और भोग लगाने के लिए काफी संख्याओं में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई. कार्यक्रम के समापन के मौके पर श्रीकृष्ण कथा के कथा वाचक बहन मीरा ने लोगों को ईश्वर की सत्ता और ईश्वर की महत्ता को बताया. इस दौरान बहन मीरा ने कहा कि भगवान ने कहा है कि संसार के जितने स्वरूप को तुम अपने नेत्रों से देखते हो उनमें से प्रणवाकार शब्द ओम है और यही ओम महामंत्र है. कहा कि भगवान कहते हैं कि ऐसा कोई जगह नहीं है. जहां मैं नहीं हूं. जिस प्रकार सूत में मनियां पिरोई रहती है तो इसमें मोती तो दिखता है. लेकिन धागा दिखता नहीं है. इस मौके पर कविता मिश्रा, अर्पणा गुप्ता, जितेंद्र सिंह, शुभांकर मिश्रा, दिलीप मिश्रा, अरुण मिश्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है