सुपौल
सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में 27 सितंबर से तीन दिवसीय तकनीकी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें एक हजार से ज्यादा भावी इंजीनियर अपना हुनर दिखायेंगे. संस्थान के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने बताया कि ऐसा तकनीकी महा उत्सव पहली बार आयोजित किया जा रहा है. इस तकनीकी महा उत्सव में बिहार में स्थित आईआईटी, एनआईटी, बीआइटी और प्रत्येक जिला में स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक संस्थान में पढ़ाई कर रहे भावी अभियंताओं को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस महाउत्सव के संयोजक एवं डीन (शैक्षणिक) डॉ चंदन कुमार ने बताया कि टेक्सपोजियम में कुल 20 इवेंट्स रखे गये है. इसमें 15 कंपीटिशन इवेंट्स एवं 05 नोन-कंपीटिशन इवेंट्स है. उत्सव की थीम इस बार नवाचार कौशल को अपनाये रखी गई है. इसका मतलब है कि नयी तकनीक का उपयोग करके मौजूद हालत में अनंत संभावनाओं को खोजना है. उत्सव में भावी इंजीनियर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे.
महाउत्सव में ड्रोन रेस, रोबों रेस, सर्किट्रों, रोबों सॉकर, रोबों वॉर, वैबथॉन, मोबाइल ऐप डेवलपमेंट, हैकथॉन, इत्यादि कंपीटिशन एवं अन्य तकनीकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस उत्सव के अन्य आयोजकों में डॉ राजा गांधी, एवं गौरव कुमार शामिल है. छात्रों में रिशव राज, संचिता कुमारी, निशांत कुमार, हर्ष राज, अनूप कुमार आदि इस उत्सव के आयोजन की तैयारी में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है