16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ तबादला

तीन स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ तबादला

प्रतापगंज प्रतापगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल और बीसीएम को कार्य में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया. डीएम के निर्देश पर इनका तबादला कर दिया गया. जानकारी अनुसार 21 मई को डीएम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई थी. पीएचसी में कार्यरत कर्मियों की लापरवाही की लिखित शिकायत डीएम महोदय से स्थानीय शैलेश कुमार ने की थी. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने टीम गठन कर जांच का आदेश दिया था. तीन सदस्यीय टीम में सीएस सहित वीरपुर के एसडीएम और डीपीएम शामिल थे. 18 मई को जांच टीम पीएचसी पहुंच कर आवेदक सहित आरोपितों से गहन पूछताछ की थी. एसडीएम वीरपुर ने लेखापाल शत्रुघ्न कारक द्वारा अपने खाते में वेंडरों को भुगतान पूर्व मंगाये गये पे फोन राशि को मिलीभगत का मामला बताया था. डीएम के निर्देश पर कार्य में शिथिलता और लापरवाही बरतने वाले तीनों कर्मियों का तबादला कर नये स्थान पर अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य प्रबंधक रतीश कुमार झा का तबादला सदर प्रखंड सुपौल, लेखापाल शत्रुघ्न कारक को सीएचसी किशनपुर और प्रखंड उत्प्रेरक (आशा) आदित्य कुमार को सीएचसी मरौना तबादला कर दिया गया. उन लोगों के स्थान पर किशनपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत कुमार पंकज, लेखापाल राजकुमार चौधरी और प्रखंड उत्प्रेरक (आशा) प्रफुल्ल कुमार प्रियदर्शी को पदस्थापित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें