छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा पंचायत के वार्ड संख्या पांच में सोमवार की रात अचानक लगी आग में तीन परिवारों का आशियाना खाक हो गया. इस घटना में लाखों की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. वहीं आग बुझाने के दौरान 50 वर्षीय शैलेंद्र पाठक गंभीर रूप से झुलसकर जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जानकारी अनुसार शैलेंद्र पाठक के घर में अचानक आग लग गई. लेकिन आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया. इधर आग लगा देख गृहस्वामी शोर मचाते हुए आग बुझाने लगे. सूचना पर पहुंचे दमकल के सहयोग से ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक पड़ोस के दो अन्य घर भी जलकर नष्ट हो गया. इस घटना में तीन घर सहित अनाज, वस्त्र, फर्नीचर सहित सभी घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया. पीड़ित परिवार के द्वारा अंचल कार्यालय एवं थाना को आवेदन देकर समुचित मुआवजे की मांग की गई है. इस संदर्भ में सीओ राकेश कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को क्षति का आकलन के लिए स्थल पर भेजा गया था. पीड़ित परिवार को सरकारी राहत के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है