ऑटो पलटने से तीन जख्मी
ऑटो पलटने से तीन जख्मी
त्रिवेणीगंज
एनएच 327 ई पर थाना क्षेत्र के रहठा के समीप सोमवार की सुबह अचानक ऑटो पलटी मार दिया. इस घटना में तीन जख्मी हो गए. मिली जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय संगीता देवी अपनी पुत्री 16 वर्षीय रिमी कुमारी एवं 10 वर्षीय पुत्र पीयूष राज के साथ ऑटो पर सवार छातापुर थाना क्षेत्र के राजेश्वरी अपनी बहन के यहां मुंडन कार्यक्रम में जा रही थी. इसी दौरान थाना क्षेत्र के रहठा के समीप ऑटो अचानक पलट गया. इस घटना तीनों जख्मी हो गए. जिसे राहगीरों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है