एंबुलेंस की ठोकर से तीन जख्मी, दो रेफर
थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है
राघोपुर. थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में जेपी चौक के समीप एनएच 27 पर शनिवार को एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सब्जी बेच रहे बुजुर्ग के ठेले में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे एक महिला व एक बच्ची भी आ गयी. घटना में कुल तीन लोग जख्मी हो गये. जिसमें सब्जी बेच रहा बुजुर्ग 60 वर्षीय मो नसीब, मॉर्निंग वॉक में निकली सिमराही वार्ड नंबर 6 निवासी 55 वर्षीया ललिता देवी व उनकी दो वर्षीया नतिनी आरुषि कुमारी शामिल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तीनों घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आरुषि कुमारी और मो नसीब को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी देते स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह फारबिसगंज की ओर से तेज रफ्तार में एक एबुलेंस आ रही थी. जो एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क किनारे ठेला पर सब्जी बेच रहे एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दिया. इसी घटना में मॉर्निंग वॉक पर निकली दो वर्षीया बच्ची और उसकी नानी भी चपेट में आकर घायल हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने एंबुलेंस का पीछा करते हुए उसे भपटियाही के समीप पकड़ लिया. जानकारी अनुसार बच्ची की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है