बाइक व ई-रिक्शा की टक्कर में तीन व्यक्ति जख्मी, बेहतर इलाज के लिए दो रेफर

चिकित्सक ने बताया कि दुर्घटना में घायल चांदनी कुमारी व दिलीप कुमार साह को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 6:13 PM
an image

सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 327 ए पर सरायगढ़ गांव के समीप बुधवार को बाइक व ई-रिक्शा की टक्कर में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार तीनों व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया, जहां डॉ एसके सत्या ने प्राथमिक उपचार किया. घटना में चांदपीपर गांव वार्ड नंबर 09 निवासी बाइक चालक दिलीप कुमार साह 32 वर्ष, शिव नारायण मंडल की 22 वर्षीय पुत्री प्रमिला कुमारी एवं राज कुमार साह के 18 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये. चिकित्सक ने बताया कि दुर्घटना में घायल चांदनी कुमारी व दिलीप कुमार साह को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. वहीं प्रमिला कुमारी का उपचार सीएचसी में किया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक चालक दिलीप कुमार साह, प्रमिला कुमारी एवं चांदनी कुमारी एक ही बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से भपटियाही बाजार आ रहे थे. इसी दौरान सरायगढ़ गांव के समीप ई-रिक्शा के मुड़ने से टक्कर हो गयी, जहां बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version