सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की रात में एनएच 57 पर अलग-अलग सड़क हादसे में तीन व्यक्ति घायल हो गये. पहली घटना में एनएच 57 पर कोसी महासेतु के पास बाइक से गिरकर छिटही हनुमान नगर पंचायत के बाइक चालक अरविंद कुमार के पत्नी पूनम देवी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार अपनी पत्नी के साथ कुनौली कमलपुर गांव से वापस अपने घर छिटही जा रहे थे. लेकिन बाइक तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक का नियंत्रण बिगड़ने से बाइक सवार अरविंद कुमार के पीछे बैठे उसकी पत्नी बाइक से गिरकर घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल पूनम देवी को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया. डॉक्टर चंद्रभूषण मंडल ने घायल महिला का इलाज किया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. दूसरी घटना में एनएच 57 पर गढ़िया चौक के पास बुधवार की रात में ऑटो चालक सरायगढ़ पंचायत के शत्रुघ्न साह एक कार की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है ऑटो चालक शत्रुघ्न साह अपने ऑटो से यात्री को उतार रहा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उसके ऑटो में ठोकर मार दिया. जिसके कारण शत्रुघ्न साह घायल हो गया. वहीं घटना में ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घायल शत्रुघ्न शाह को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी भपटियाही मे भर्ती कराया गया. डॉक्टर चंद्रभूषण मंडल ने घायल शत्रुघ्न साह इलाज किया. डॉक्टर ने घायल शत्रुघ्न साह हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. तीसरी घटना में एनएच 57 पर गढिया गांव के पास बिशनपुर गांव के वार्ड 4 निवासी संतोष मेहता के 5 वर्षीय पुत्र रमन कुमार को एक बाइक चालक ने ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल रमन कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया. डॉक्टर चंद्रभूषण मंडल ने घायल बालक का इलाज किया. बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया. घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है