90 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

प्राथमिकी दर्ज कर तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 6:03 PM

वीरपुर. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर संध्या बनैलीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 01 से शराब तस्करी कर रहे तीन तस्करों को 90 बोतल नेपाली देसी शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया. जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बनैलीपट्टी के वार्ड नंबर 01 में शराब की तस्करी की जाने वाली है. मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम को चिह्नित स्थल पर भेजा गया. जहां कुछ समय बाद दो बाइक पर तीन तस्कर आते दिखे. बाइक को रोककर उसके सामान की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बाइक पर रखी बोरी में 90 बोतल नेपाली देसी शराब और पांच लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया. इस दौरान तीनों शराब तस्करों, बाइक व शराब को थाना लाया गया. शराब तस्कर की पहचान रानीपट्टी वार्ड नंबर 01 निवासी सुजीत सादा, अमलेश सादा एवं सुजीत पासवान के रूप में की गई है. प्राथमिकी दर्ज कर तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version