22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

152 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ अंतर जिला गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार

तीनों तस्कर का लंबा है आपराधिक इतिहास

– तीनों तस्कर का लंबा है आपराधिक इतिहास – प्रेस वार्ता में एसपी ने दी जानकारी किशनपुर.किसनपुर पुलिस ने गुरुवार को प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं उपयोगी एक कार को जब्त किया है. मामले को लेकर एसपी शैशव यादव ने शुक्रवार को किसनपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला कि पटना की ओर से एक उजले रंग की कार में तीन व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं. जो कुछ देर में किशनपुर बाजार से गुजरने वाले हैं. इसके बाद किशनपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. इसके बाद एनएच 327 ए पर वाहन जांच शुरू किया गया. चेकिंग के दौरान एक उजले रंग की कार आते दिखाई दिया. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया तो कार चालक काफी तेजी से अपने वाहन को घेरा बंदी तोड़ते हुए भागने का प्रयास किया. परंतु सशस्त्र बल के तत्परता से उक्त गाड़ी को पकड़ लिया गया. जिसे अपने कब्ज में लेकर कार में सवार तीन व्यक्ति को बाहर निकाला गया. जिसकी तलाशी लेने पर कार के बीच वाले सीट पर दो प्लास्टिक बोरी तथा डिक्की से छह प्लास्टिक बोरी में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. जिसकी कुल मात्रा 152.5 लीटर व 1525 सील बंद बोतल था. एसपी श्री यादव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का आसपास के जिलों में अपराधिक इतिहास है. पकड़े गए व्यक्ति में मधेपुरा जिला के परमानपुर थाना क्षेत्र के बलुआहा वार्ड नंबर 07 निवासी नीरज कुमार, सहरसा जिला के सोनबरसा थाना क्षेत्र के अमरपुर वार्ड नंबर 4 निवासी चालक रंजीत साह और सहरसा जिला के सदर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी विकेश कुमार के विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. बताया कि अभियुक्त नीरज कुमार के विरुद्ध सहरसा सदर थाना में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज है. वहीं अभियुक्त रंजीत के खिलाफ जगदीशपुर थाना भागलपुर में मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. वहीं विकेश कुमार के विरुद्ध सहरसा सदर थाना में आर्म्स एक्ट तथा विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज है. छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी सह किशनपुर थाना अध्यक्ष नीतू सिंह, पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार राय, पुअनि पिंटू कुमार, अगरू बाबू चनका, सअनि सोनल कुमार, सहित सिपाही सबीर अंसारी, गृह रक्षा वाहिनी तरुण कुमार भारती, संजय सिंह एवं महेंद्र यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें