अगलगी में फूस के तीन घर जले

सीओ धीरज कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को अगलगी की घटना की जांच के लिए भेजा गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:05 PM
an image

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरायगढ़ पंचायत के गंगापुर गांव वार्ड नंबर 17 में बुधवार की रात में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से नागेश्वर यादव के तीन फूस का घर सहित 03 लाख से अधिक की संपत्ति जल गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नागेश्वर यादव के घर में सभी लोग खाना खाकर सो गए. मध्य रात्रि में चूल्हे की चिंगारी से उसके घर में आग लग गयी. जिससे घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी की घटना की सूचना पीडि़त ने अंचल कार्यालय और भपटियाही थाना को भी दी. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को अगलगी की घटना की जांच के लिए भेजा गया है. पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर मिलने वाले लाभ दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version