ऑटो के पलटने से एसआई समेत तीन चौकीदार घायल
जख्मी खतरे से बाहर है और अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में इलाजरत है
त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के जागुर गांव के समीप मंगलवार की रात सड़क हादसे में त्रिवेणीगंज थाना के तीन चौकीदार और एक एसआई घायल हो गये. जानकारी अनुसार सभी पुलिसकर्मी मंगलवार की संध्या कैदी को लेकर सुपौल न्यायालय उपस्थापन के बाद मंडल कारा में कैदी को जमा कर वापस त्रिवेणीगंज थाना लौट रहे थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के जागुर गांव के समीप रात साढ़े आठ-नौ बजे के करीब अत्यधिक कोहरा व धुंध की वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर त्रिवेणीगंज-पिपरा मुख्य मार्ग स्थित एनएच 327ई पर पलट गई और उस पर सवार पुलिसकर्मी दुर्घटना के शिकार हो गये. जिसके बाद राहगीरों एवं आसपास के लोगों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीएन पासवान द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. उन्होंने ने बताया कि सभी जख्मी खतरे से बाहर है और अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में इलाजरत है. सड़क दुर्घटना में घायल हुए पुलिसकर्मियों में चौकीदार धीरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार और सब इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार शामिल हैं. इस घटना के बाद त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार और थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत समेत तमाम पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचकर घायलों की देख-रेख की और मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है