ई रिक्शा पलटने से तीन महिला जख्मी, एक रेफर

त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई खट्टर चौक के समीप तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 9:12 PM

त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई खट्टर चौक के समीप तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. इस घटना में ई-रिक्शा सवार तीन महिला जख्मी हो गयी. जबकि एक नवजात शिशु बाल-बाल बच गया. जिस वक्त ई-रिक्शा पलटी, उस वक्त चीख-पुकार मच गयी. जिसे सुनकर अगल-बगल के लोगों एवं राहगीरों ने ई-रिक्शा को खड़ा किया. साथ ही लोगों ने सभी जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए 30 वर्षीय जख्मी महिला सविता देवी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उनके सिर में गंभीर चोटें लगी थी. घायलों में जदिया वार्ड नंबर 14 निवासी 21 वर्षीय मनीषा कुमारी, 25 वर्षीया रीना कुमारी एवं 30 वर्षीया सविता देवी शामिल हैं. घटना के संबंध में जदिया वार्ड नंबर 14 निवासी सुशील कुमार ने बताया कि रविवार को उसकी 21 वर्षीया पत्नी मनीषा कुमारी को अनुमंडलीय अस्पताल में डिलेवरी हुआ था. जिसे मंगलवार को अस्पताल से लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के खट्टर चौक पर घटना घटी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version