Loading election data...

किसाना चौपाल में किसानों को दी गयी आधुनिक कृषि की टिप्स

गांव की हरियाली और किसान परिवार की खुशहाली के बिना राष्ट्र संपन्न नही हो सकता

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:28 PM
an image

सुपौल. त्रिवेणीगंज प्रखंड अन्तर्गत कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के पंचायत कृषि कार्यालय परिसर में शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. मुखिया रामानंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने कहा कि कृषि देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है. किसानों के किसानी पर ही देश विकसित राष्ट्र बनेगा. गांव की हरियाली और किसान परिवार की खुशहाली के बिना राष्ट्र संपन्न नही हो सकता. कहा कि प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार वन है. पर्यावरण के संरक्षण के साथ साथ ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए पौधरोपण आवश्यक है. सुखद जीवन और बेहतर स्वास्थ्य के लिए मिट्टी संरक्षण आवश्यक है. जल संरक्षण के अभाव में पानी का स्तर धीरे -धीरे नीचे जा रहा है. कहा कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना बुढ़ापे का सहारा है. इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष तक के लघु व सीमांत किसानों को मिलेगी. यह योजना गरीब किसान के लिए सुरक्षा की कवच है. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पंकज कुमार ने कहा कि जैविक खादों के प्रयोग से अच्छी पैदावार होने के साथ साथ खेत को भी बंजर होने से बचाया जा सकता है. स्वस्थ जीवन के लिए जैविक उत्पाद पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सहायक तकनीकी प्रबंधक स्वर्णिम कुमारी ने कहा कि महिला ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका निर्णायक रही है. महिलाओं को कृषि के नवीनतम गुर सिख कर स्वावलंबी और सशक्त बनने की जरूरत है. किसान चौपाल में कृषि कर्मियों द्वारा कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, किसान पुरस्कार कार्यक्रम योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, कृषि यांत्रिकरण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम, बीज ग्राम योजना, मुख्यमंत्री तीव्र बागवानी विकास योजना, प्रमाणित बीज वितरण योजना, जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम आदि योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. किसान चौपाल में पूर्व प्रमुख गुलाब यादव, जय प्रकाश यादव, गिरधारी यादव, राजीव कुमार, विमल यादव, उपेन्द्र यादव, अमलेश कुमार, संतोष मुखिया, चंद्रकिशोर यादव, शिव नारायण पोद्दार, पृथ्वीलाल रजक, सुलेन मल्लाह, देवनारायण यादव, सदानन्द ठाकुर, रूपेश कुमार, जयप्रकाश साह, घनश्याम यादव, अनन्त सागर यादव, महेन्द्र यादव, अमलेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version