प्रखंड क्षेत्र के तीन संकुलों में टीएलएम मेला का हुआ आयोजन
टीएलएम मेला में प्रखंड स्तर के लिए तीन विद्यालय का चयन किया गया
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के तीन संकुलों के विद्यालयों में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. संकुल मध्य विद्यालय सिमरी में आयोजित टीएलएम मेला का उद्घाटन बीआरपी दिलीप परिहार, अश्वनी कुमार, संचालक दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. टीएलएम मेला में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. वही टीएलएम मेला में प्रखंड स्तर के लिए तीन विद्यालय का चयन किया गया. जिसमें मिडिल स्कूल सिमरी, मिडिल स्कूल छिटही गोठ, प्राइमरी स्कूल यासीन अंसारी टोला छिटही शामिल है. मौके पर मो अब्दुल्ला, राजेश कुमार, शिवजी कुमार, सुनील कुमार झा, पुष्पा कुमारी, अनीता पाल, पूनम कुमारी, संगीता कुमारी, नीतू कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे. वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया संकुल का टीएलएम मेला उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहालपट्टी के प्रांगण में आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ फीता काटकर संकुल समन्वयक दीपक कुमार, मो शफीउर रहमान सहित अन्य किया. टीएलएम मेला में छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शित टिचिंग एंड लर्निंग मेटेरियल में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कार दिया गया. मौके पर उमाकांत गामी, मो आलमीन अंसारी, इकराम इलाही, अब्दुल रउफ, सोनी कुमारी, जयंत सेन, उपेंद्र यादव, उपेंद्र विश्वास, रमेश सदा, वीरेंद्र मंडल, आरती कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे. वहीं मिडिल स्कूल सरायगढ़ संकुल में आयोजित टीएलएम मेला में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कॉपी और कलम देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बीआरपी सुरेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षिका बबीता कुमारी सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है