मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, डीलर समेत 103 लोगों ने शौचालय निर्माण के लिए दो-दो योजना का लिया लाभ
शौचालय निर्माण के लिए दो-दो योजना का लिया लाभ
दिनों के अंदर राशि वापस करने का दिया अल्टीमेटम
त्रिवेणीगंजप्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कुल 103 लोगों ने शौचालय निर्माण के लिए सरकार के दो-दो योजनाओं का लाभ लेकर सरकार को 12 लाख 36 हजार रुपए का चुना लगाया है. इसमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और डीलर भी शामिल है. अब प्रखंड विकास पदाधिकारी त्रिवेणीगंज ने सभी को पत्र भेजकर राशि लौटाने का 07 दिनों का समय दिया है. राशि नहीं लौटाने की स्थिति में सबों पर प्राथमिकी दर्ज करने और नीलाम पत्र वाद दायर करने की बात कही है.
उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति सुपौल को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के राज्य समन्वयक सह विशेष कार्य पदाधिकारी ने जब पत्र जारी कर बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण समिति के आलोक में बिहार कोसी बाढ़ समुथान परियोजना अंतर्गत निर्मित शौचालय के पुनः जांच को कहा तब जाकर इस मामले से पर्दा उठा और उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ऐसे लाभार्थियों को चिह्नित कर कार्यवाही के लिए निदेशित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है