फोटो – 16 कैप्सन – रंगोली बनाती छात्राएं. प्रतिनिधि, राघोपुर सिमराही बाजार स्थित द हिल्स पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनतेरस के अवसर पर दीपावली के पूर्व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें रेड, ब्लू, येलो एवं ग्रीन हाउस के प्रतिभागियों ने हाउस वाइज भाग लिया. प्रतिभागियों में आरुषि, प्रियल, रितिका, मनीषा, दिव्या, सौम्या, मेघा, दीपाली, साक्षी, अन्नू, तृषा, प्रार्थना सहित अन्य शामिल थी. प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस को प्रथम स्थान, ब्लू हाउस को दूसरा एवं रेड हाउस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. वहीं इस प्रतियोगिता के आयोजन से छात्र छात्राओं में काफी खुशी देखने को मिली. जानकारी देते विद्यालय के निदेशक हर्ष पंसारी ने बताया कि हमारे विद्यालय में प्रति वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. कहा कि भारतीय संस्कृति और उत्सवों में रंगोली का बहुत ही महत्व है. रंगोली ख़ुशी, सकारात्मकता और जीवंतता को दर्शाती है. यह प्रतियोगिता छात्रों-छात्राओं को अपनी कला और रचनात्मकता को सबके सामने प्रदर्शित करने में मदद करती है. स्कूल के छात्रों के बीच मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मंच भी तैयार करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है