कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर भाजयुमो ने शहर में निकाला मशाल रैली, वीर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
सुपौल. कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल से गुरुवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा के नेतृत्व में मशाल रैली निकाली गयी. रैली विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर पुन: पटेल स्मारक स्थल पर पहुंची. जहां रैली को समाप्त किया गया. इस मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. वहीं उनके शौर्य गाथा का गुणगान किया गया. मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने कहा कि आज हम कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. कारगिल युद्ध में विकट परिस्थितियों का सामना करते हमारे बहादुर सैनिकों ने दुश्मन के दांत खट्टे कर विश्व विजयी तिरंगा झंडा लहरा कर देश का गौरव बढ़ाया. मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश की सैन्य शक्ति को मजबूत करने का सपना देखा था, उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं. सेना को अत्याधुनिक हथियार व संसाधन मुहैया करा कर सैन्य शक्ति को मजबूत किया जा रहा है. सेना के बल पर ही हम भारतवासी अपने आप को गौरवान्वित और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि सीमित संसाधन के बलबूते भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना व जिहादियों की नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया. कहा कि कोसी इलाके के शहीद रमण झा सहित कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी सैनिक के प्रति वे श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. वहीं शहीद परिवारों के प्रति भाजयुमो अपना आभार प्रकट करती है. मौके पर विनय भूषण सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, कुणाल ठाकुर, पिंटू मंडल, अशोक शर्मा, दिलीप सिंह, रंजू झा, गोपाल झा, अभय श्रीवास्तव, विमलेंदु ठाकुर, ओम प्रकाश गुप्ता, राजीव ठाकुर, गौतम सिंह, शिव कुमार मुखिया सहित दर्जनों भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ता रैली में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है