दरवाजे से ट्रैक्टर की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

दरवाजे से ट्रैक्टर की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 8:26 PM

प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत स्थित वार्ड नंबर 13 में रविवार की रात दरवाजे पर रखे ट्रैक्टर की चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. पीड़ित गृहस्वामी लड्डू मेहता ने बताया कि ट्रैक्टर से दिन में कामकाज करने के बाद शाम के समय इंजन और टेलर को अलग-अलग कर रख दिया गया था. रात्रि के 11 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए. सुबह जब उठा तो देखा कि दरवाजे पर रखा इंजन नहीं है. घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिलते ही घटना स्थल पर लोग इकट्ठा होने लगे. जिसकी सूचना थाना को दी गई. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version