Loading election data...

शारदा सिन्हा के निधन पर व्यापार संघ ने जताया शोक

उनके बचपन की शिक्षा-दीक्षा सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत हुलास गांव में हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:23 PM

सुपौल. शारदा सिन्हा के निधन पर सुपौल व्यापार संघ ने शोक व्यक्त किया. संघ के सदस्यों ने कहा कि सुपौल जिले की गौरव एक लोकप्रिय गायिका के निधन से सभी लोग मर्माहत हैं. मिथिलांचल में विवाह उत्सव गीत, लोकगीत एवं छठी मैया के लोक गीत उन्हीं की देन है. उनके बचपन की शिक्षा-दीक्षा सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत हुलास गांव में हुआ. उनके पिता सुपौल के विलियम्स स्कूल के प्राचार्य स्व सुखदेव ठाकुर थे. शारदा सिन्हा ने अपने पिता के साथ रह कर अपनी हाई स्कूली शिक्षा विलियम्स हाई स्कूल से की. निधन पर व्यापार संघ के अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष सुशील चौधरी, संतोष प्रधान, सचिव युगल किशोर अग्रवाल, संदीप मोहनका, राम कुमार चौधरी, रमेश कुमार मिश्रा, गोविंद अग्रवाल, डॉ सुब्रत मुखर्जी, उमेद जैन, मातादीन अग्रवाल, राजेश कुमार, देव नारायण चौधरी, जगरनाथ चौधरी, अशोक चौधरी, पवन अग्रवाल, उमेश ठाकुर, गुरु प्रसाद समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version