नाला निर्माण को ले खोदे गये गड्ढे से व्यापारी परेशान
स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है
– 20 दिन पहले ही गड्ढा खोद कर छोड़ देने से हमेशा दुर्घटना की बनी रहती है आशंका राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही में जेपी चौक के समीप एनएच 106 में नाला निर्माण के लिए करीब 20 दिन पहले ही गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया, बावजूद ना तो नाला निर्माण करवाया जा रहा है और ना ही गड्ढे को भरा जा रहा है. जिसके कारण स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. जानकारी देते वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रिंकू भगत, स्थानीय व्यापारी उमेश यादव, राजू महतो, अशोक चौधरी, मो अंजार, भीम झा, मो राजा, मो राजू, नीरज सिंह, सोनू, नागेंद्र सिंह, पिंटू सिंह, मुकेश सिंह, बेचन साह, पंकज सिंह, प्रमोद गुप्ता आदि ने बताया कि उनलोगों के दुकान के सामने नाला निर्माण करने हेतु करीब 20 दिन पूर्व ही एनएचएआई द्वारा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया. जिसके बाद से न तो नाला का निर्माण किया जा रहा है और ना ही उस गड्ढे को भरा जा रहा है. जिसके कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. साथ ही ग्राहकों को भी दुकान तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. बताया कि जिस दिन से गड्ढा खोदकर छोड़ा गया है, उस दिन से उनलोगों का व्यापार लगभग ठप से पड़ गया है. व्यापारियों ने बताया कि इस संबंध में बीडीओ राघोपुर और सीओ राघोपुर को भी मामले से अवगत कराया गया है. लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया गया है. व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि उक्त गड्ढे के स्थान पर या तो नाला निर्माण करवाया जाय, अथवा गड्ढे को मिट्टी डालकर बंद करवाया जाए. ताकि यहां के स्थानीय व्यापारी अपने व्यापार को सुचारु तरीके से चला सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है