19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित

पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित

सुपौल: विगत दिनों आयी बाढ़ ने निर्मली प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क व पुल-पुलिया के एप्रोच को ध्वस्त कर दिया. जिससे हरियाही पंचायत के हजारों लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया. जानकारी अनुसार जरौली गांव के पास निर्मली-जरौली सड़क मार्ग पर पुल का एप्रोच पानी की तेज धारा में बह गया. जिस कारण लोगों को बांस के सहारे जान को जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है.

इधर निर्मली के समीप बनी पुलिया को भी बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे लोगों का निर्मली शहर से संपर्क टूट गया. स्थानीय मो इमामुद्दीन, योगेंद्र कामत, बासुदेव कामत, लाल कामत, अजित कामत, शम्भू कुमार, सियाराम, बासुदेव आदि ने बताया कि सड़क व पुल – पुलिया के निर्माण में घोर अनिमियता बरती गयी. सड़क में पूर्व के बने पुल को ही मंजूरी दिया गया. जो भगवान के भरोसे ही चल रहा है. जबकि सड़क निर्माण भी घटिया तरीके से किया गया. जिसके कारण पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया.

सड़क का निर्माण इस तरह किया गया कि हर वर्ष बाढ़ में सड़क के ऊपर से 03 से 04 फीट पानी बहता है. इस संबंध में पूछने पर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडेय ने बताया कि बाढ़ आने के कारण निर्मली-जरौली पथ कई जगह टूट गया है. जरौली गांव के पुल का एप्रोच ध्वस्त हुआ है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि अविलंब एप्रोच एवं टूटे स्थान की मरम्मत कार्य करायी जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें