मार्च 2025 तक पिपरा तक चलेगी ट्रेन
वार्षिक निरीक्षण के लिए बुधवार को स्पेशल ट्रेन से सुपौल पहुंचे जीएम छत्रसाल सिंह
वार्षिक निरीक्षण के लिए बुधवार को स्पेशल ट्रेन से सुपौल पहुंचे जीएम छत्रसाल सिंह
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक को सांसद दिलेश्वर कामत ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापनसुपौल. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम छत्रसाल सिंह वार्षिक निरीक्षण के दौरान सोमवार को सुपौल पहंचे. जोनल अधिकारियों के साथ स्पेशल ट्रेन से पहुंचे जीएम का सबसे पहले सांसद दिलेश्वर कामत ने स्वागत किया. उनके साथ व्यापार संघ के पदाधिकारी और जदयू नेता भी मौजूद थे. सांसद दिलेश्वर कामैत ने राजरानी सुपरफास्ट के लिंक एक्सप्रेस के रूप में सरायगढ़ तक विस्तार और आनंद विहार दिल्ली के गरीब रथ स्पेशल के परिचालन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही ट्रायल के तौर पर चल रही दोनों ट्रेनों को प्रतिदिन चलाने की मांग की. जिसको लेकर जीएम छत्रसाल सिंह ने कहा की हमलोग भी प्रयासरत है कि ट्रेन का परिचालन आगे भी होते रहे. सांसद द्वारा गरीब रथ स्पेशल को आनंद बिहार से ससमय सुबह के 8 बजे खोलने की मांग रखी. ताकि समय से यात्री अपने गंतव्य पर पहुंच सके. वहीं सुपौल अररिया गलगलिया रेल लाइन पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर जीएम ने कहा कि अररिया गलगलिया रेल लाइन का कार्य बेहद तेजी से किया जा रहा है. 2025 तक इस रेल लाइन को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बताया कि 31 मार्च 2025 तक पिपरा तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. ज्ञापन में सांसद ने सुपौल या सरायगढ़ में वाशिंग पीट बनाने की मांग की है. इसपर जीएम श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि इन मांगो पर भी विचार किया जाएगा. सुपौल से खुले वैशाली और जनसाधारण ट्रेन
सांसद द्वारा जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस की प्रतापगंज स्टेशन पर दो मिनट के ठहराव की मांग रखी.
व्यापार संघ ने भी दिया ज्ञापन ::निरीक्षण के दौरान व्यापार संघ द्वारा हाटे बजारे एक्स्प्रेस को सुपौल तक विस्तार करने, सरायगढ़ से देवधर को जानेवाली ट्रेन का परिचालन नियमित करवाने, पुर्णिया कोर्ट से हटिया जाने वाली कोसी एक्सप्रेस के लिए सरायगढ़ से एक लिंक ट्रेन देने, धार्मिक व ऐतिहासिक नगरी बनारस के लिए वंदे भारत की तर्ज पर एक सुपर फास्ट ट्रैन फारबिसगंज से सुपौल के रास्ते बनारस तक देने की मांग की गई. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, अमर कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, डॉ अमन कुमार, खुर्शीद आलम, प्रमोद मंडल, चंद्रभूषण मंडल, ओम प्रकाश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है