श्रम अधिकार दिवस पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
11 प्रखंडों में से 181 पंचायतों से श्रमिक उपस्थित हुए
सुपौल. विभागीय निदेशानुसार गुरुवार को संयुक्त श्रम भवन सुपौल में श्रम अधीक्षक सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में “श्रम अधिकार दिवस ” के अवसर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें 11 प्रखंडों में से 181 पंचायतों से श्रमिक उपस्थित हुए. श्रम अधीक्षक श्री यादव द्वारा बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक (संशोधित) योजना 2024, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना 2008, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अन्तर्गत संचालित निबंधन एवं विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर आदित्य कुमार चौधरी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग शशि कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पिपरा मिहिर कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राघोपुर सुबेश कुमार पासवान, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बसंतपुर अमित कुमार केसरी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रतापगंज नितिन कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है