17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगार महिलाओं को झोपड़ी में मशरूम खेती का दिया गया प्रशिक्षण

सरकार द्वारा आर्थिक मदद भी अनुदान के रूप में दिया जा रहा है

प्रतापगंज. सुरजापुर पंचायत में सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक निर्भर बनाने के लिए चलायी जा रही झोपड़ी में मशरूम खेती योजना के तहत बेरोजगार महिलाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. पंचायत के मुखिया महानंद पासवान के आवास पर शनिवार से दृष्टि डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन लिमिटेड के सौजन्य से झारखंड से पहुंची ट्रेनर बसंती देवी ने चयनित 20 बेरोजगार महिलाओं के लिए मशरुम के उत्पादन से लेकर उससे होने वाली आय की जानकारी दी. इस क्रम में ट्रेनिंग के प्रथम दिन ट्रेनर ने महिलाओं को बताया कि इस योजना के तहत मशरूम का उत्पादन करने पर रोजगार तो मिलेगा हीं, साथ हीं आपके द्वारा किये जाने वाली मेहनत का फल भी उत्पादित मशरूम को बाजार में बिक्री कर अधिक आय प्राप्त कर सकती हैं. इस मौके पर मुखिया महानंद पासवान ने बेरोजगार महिलाओं को जानकारी दी कि इस योजना को क्रियान्वित करने पर सरकार द्वारा आर्थिक मदद भी अनुदान के रूप में दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में नीलम कुमारी और प्रकाश राम के अथक सहयोग से ज्योति कुमारी, गीता कुमारी, पुनम कुमारी, अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, रितिका कुमारी, नेहा कुमारी, विभा देवी, ममता देवी, अनिता देवी, रीना देवी, पार्वती देवी, खुर्शीदा खातून आदि ने प्रशिक्षण में भाग लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें