24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया के लिए किया गया जागरूक, 25 युवाओं को दी गयी ट्रेनिंग

सएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर के बनेलीपट्टी बीओपी क्षेत्र में सीमावर्ती युवकों को फौज, अर्धसैनिक बल, पुलिस की भर्ती की प्रक्रिया के लिया एक शिविर का आयोजन किया गया

वीरपुर.

एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर के बनेलीपट्टी बीओपी क्षेत्र में सीमावर्ती युवकों को फौज, अर्धसैनिक बल, पुलिस की भर्ती की प्रक्रिया के लिया एक शिविर का आयोजन किया गया. जहां संबंधित क्षेत्र के 25 युवाओं को भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी गयी और शारीरिक जांच किया गया. जानकारी देते हुए हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी अपने सीमा सुरक्षा बंधुत्व के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रही है. इस संदर्भ में 45वीं बटालियन की ओर से पूर्व में भी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को वाईब्रेन्ट विलेज प्रोग्राम के तहत बनेलीपट्टी में असिस्टेंट कमांडेंट विशाल राणा के निर्देशन में स्थानीय 25 युवकों को फौज, अर्धसैनिक बल व पुलिस की भर्ती संबंधित प्रक्रिया के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही बटालियन के चिकित्सक डॉ अभिषेक भारद्वाज ने सभी युवाओं का चिकित्सकीय परीक्षण (मेडिकल फ़िटनेस) भी जांचा गया. वहीं युवकों को पुलिस बल व फौज में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें