मतदान पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण
सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक पार्टी एक-एक कर डाक मतपत्र से मतदान किया गया
सुपौल. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर रविवार को सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल में 44-त्रिवेणीगंज विधानसभा का पालीवार मतदान कराने वाले पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी का पार्टी वाईज जिला स्तरीय द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया. साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक पार्टी एक-एक कर डाक मतपत्र से मतदान किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा उक्त प्रशिक्षण स्थल का भ्रमण किया गया. इस अवसर पर सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
इवीएम सीलिंग का दिया गया प्रशिक्षण
सुपौल. जिलाधिकारी कौशल कुमार रविवार को आईटीआई सुपौल में इवीएम सीलिंग के संदर्भ में प्रशिक्षण एवं आवश्यक निर्देश दिया गया. इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है