मंडल कारा में 35 बंदियों को दिया गया डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट का प्रशिक्षण

समापन के मौके पर प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 6:41 PM
an image

– 10 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद दिया गया प्रमाण पत्र सुपौल. भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सुपौल द्वारा मंडल कारा में 35 बंदियों को दिये जा रहे 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया. समापन के मौके पर प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक सुप्रिया द्वारा दुधारू पशु के विभिन्न नस्ल, रख-रखाव, पशु शेड, बछड़े की देखभाल, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बीमारी से बचाव एवं केंचुआ खाद बनाने की विधि बताई गयी. जबकि व्यवसायिक जानकारी अनिश रंजन द्वारा दिया गया. जिसमें बाजार सर्वेक्षण, मार्केटिंग, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, उद्यामिता आदि पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समोराह में मंडल कारा के अधीक्षक मोतीलाल, उप कारा उपाधीक्षक रुदल कुमार, आरसेटी निदेशक धीरेन्द्र कुमार धीरज, प्रशिक्षण संचालक अनिश रंजन व प्रशिक्षक सुप्रिया थे. मंडल कारा अधीक्षक मोतीलाल ने अपने वक्तव्य में आरसेटी को धन्यवाद दिया एवं सभी बंदियों को रिहाई के बाद व्यवसायिक क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामना दी. आरसेटी निदेशक ने मंडल कारा के अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि जेल में प्रशिक्षण देना एक अलग अनुभव और संतुष्टि प्रदान करती है. उन्होंने सभी प्रशिक्षु से सकारात्मक राह पकड़कर आगे बढ़ने की शुभकामना दी. प्रशिक्षक सुप्रिया ने बताया कि सभी बंदियों ने काफी ध्यान लगाकर प्रशिक्षण लिया और भविष्य में निश्चित तौर पर परिवर्तन की एक मिसाल कायम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. अंत में प्रशिक्षण संचालक अनिश रंजन ने जेल प्रशासन और सभी प्रशिक्षुओं का धन्यवाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version