पंप चालकों को दिया गया प्रशिक्षण

रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 01 पिपराही में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 6:10 PM

रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 01 पिपराही में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा पंप चालकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में वार्ड स्तरीय जलापूर्ति योजना अंतर्गत जलापूर्ति के संचालन एवं साधारण रख-रखाव, घरेलू जलापूर्ति वितरण में प्रयोग होने वाली फिटिंग्स एवं मरम्मति, इंडिया मार्क एवं सिंगर चापकलों की मरम्मत, फिल्ड टेस्टिंग, किट के माध्यम से जल नमूनों की जांच के संबंध में आवश्यक जानकारी पंप चालकों को दी गयी. मौके पर अरुण कुमार सिंह, प्रमोद मेहता, नीतीश कुमार, रंजन राम, अरुण कुमार मेहता, राम रत्न शर्मा, हेम नारायण मेहता, अनीता देवी, अमित मेहता, प्रभु नारायण, रंजन गुप्ता, रोशन कुमार, संतोष कुमार मेहता, नीरज राज, मो नईम, राम अवतार पासवान, मनोज यादव, शिव नंदन शर्मा, रवि कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version