ट्रांसफार्मर खराब , किसानों को सिंचाई में हो रही परेशानी
किसानों को अपने खेत में लगे गेहूं व मक्के की फसल को सिंचाई करने में भारी परेशानी हो रही है
– विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, आक्रोशित किसानों ने जताया विरोध छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के उधमपुर पंचायत वार्ड संख्या पांच में लगाया गया एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मर बीते चार महीने से बेकार पड़ा हुआ है. अर्थवायर सहित आसपास की जमीन में करंट आने की सूचना पर पहुंचे लाइनमैन के द्वारा ट्रांसफार्मर से विद्युत काट दिया गया था. जल्द ही इसे दुरूस्त कर पुनः विद्युत बहाल करने की बात कही गई. परंतु अभी तक ट्रांसफार्मर को ना तो दुरूस्त किया गया और ना ही विद्युत सेवा बहाल की गई है. जिसके कारण इलाके के किसानों को अपने खेत में लगे गेहूं व मक्के की फसल को सिंचाई करने मे भारी परेशानी हो रही है. किसान श्यामसुंदर मंडल, विनोद मंडल, सुशील कुमार मंडल, श्याम मंडल, शंभू मंडल, रतन कुमार मंडल, पप्पू मंडल, राजेश कुमार मंडल, दिनेश कुमार मंडल, बाबूलाल मंडल, दशरथ कुमार मंडल, सुरेंद्र कुमार मंडल, लालदेव मंडल, वासुदेव मंडल, संजीत मंडल, शंकर कुमार मंडल, प्रकाश मंडल आदि ने विद्युत विभाग पर समस्या का निदान करने में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है. आक्रोशित किसानों ने बताया कि पांच साल पूर्व एग्रीकल्चर फीडर का ट्रांसफार्मर लगाया गया था. चार माह पूर्व अर्थवायर और आसपास की जमीन में करंट आने लगा था. खतरे को भांपकर जेई व लाइनमैन को इसकी जानकारी दी गई. लाइनमैन आया और जल्द ही इसे ठीक करने की बात कह ट्रांसफार्मर से विद्युत विच्छेद कर चला गया. लाइनमैन अभी तक लौटकर नहीं आया है. बुश कटे रहने के कारण ट्रांसफार्मर से ऑयल लीक कर गया है. बताया कि ट्रांसफार्मर चालू रहने से इलाके के किसानों को फसल का पटवन करने में सुविधा हो रही थी. परंतु बीते चार माह से विद्युत बाधित है और किसान फसल की सिंचाई के लिए परेशान हो रहे हैं. बताया कि बीते तीन दिसंबर को वीरपुर जाकर विभाग के एसडीओ को आवेदन दिया गया. बावजूद इसके समस्या का निदान नहीं हो पाया है.
कहते हैं सहायक अभियंता
विद्युत प्रमंडल वीरपुर के सहायक अभियंता धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि छातापुर थाना क्षेत्र में तार चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. कनेक्शन के लिए खेतों तक बिछाये गये संचरण लाइन को चोरों ने काट लिया है. ऐसे में किसान ट्रांसफार्मर के बुश में ही तार जोड़कर पटवन कर रहे थे. जिस वजह से बुश कट गया है. नये बुश की व्यवस्था कर जल्द ही ट्रांसफार्मर को चालू कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है