शैक्षणिक परिभ्रमण से बच्चों का होता है बौद्धिक विकास

स्कूल के निर्देशक राकेश चौधरी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 7:10 PM

त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित आवासीय गुरुकुल स्कूल त्रिवेणीगंज के बच्चों ने बुधवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आनंद उठाया. भ्रमण में बच्चों को विष्णु मंदिर और कोशी बराज नेपाल का सैर कराया गया. स्कूल के निर्देशक राकेश चौधरी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नए वर्ष के शुभ अवसर पर कोशी बैराज व विष्णु मंदिर का भ्रमण कराया गया. बच्चों को कोशी बराज के 56 फाटक को दिखाया गया और इसकी जानकारी दी गयी. राकेश चौधरी ने बताया कि परिभ्रमण दल में शामिल छात्रों को दर्शनीय स्थल गणपतगंज स्थित विष्णु मंदिर, कटैया पावर हाउस वीरपुर एवं नेपाल कोसी बराज का परिभ्रमण कराते हुए उक्त सभी स्थलों के ऐतिहासिक भौगोलिक व संस्कृत महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. कोसी बराज के बगल में वन भोज का भी आयोजन किया गया. जहां बच्चों के उत्साह पूर्वक लजीज व्यंजन का आनंद उठाया. वहीं परिभ्रमण दल को रवाना करते हुए विकास आनंद ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. शिक्षा का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है. शैक्षणिक परिभ्रमण से छात्रों के अंदर बौद्धिक मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होता है. कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान की भी आवश्यकता है. जिसे लेकर सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री दर्शन योजना का संचालन किया गया है. शैक्षणिक परिभ्रमण दल में नव्या भगत, श्रेया, सुहानी, दीक्षा रानी, आयुषी दिव्यशा, रणधीर, कृष्णा, साक्षी,आदित्य, दृष्टि, राजवेंद्र चौधरी, गीत सरोज, आलोक, अभिषेक, विवेक, प्रतिभा, आकांक्षा, आदर्श, ऋषभ, मौसम, सोनू, स्कूल के सचिव रवि प्रकाश, गोविंद जोशी, कुमोद, आयुष शर्मा, चंचल, श्वेता मोनी, कोमल कुमारी, जुली, मणिभूषण चौधरी, किशोर, संजीव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version