वीरपुर. लगातार दो दिनों से तेज हवा और बारिश से वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 में एक पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया. जिससे सड़क की आवाजाही बंद हो गई. जानकारी अनुसार दो दिनों से लगातार हो रही बारिश व हवा से गुरुवार की सुबह नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 में एक विशाल पेड़ टूटकर कर गिर गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. बताया जा रहा है कि जिस समय पेड़ टूटकर गिरा तो लोगों की आवाजाही हो रही थी. पेड़ टूटने के क्रम में बड़ी जोर से आवाज हुई, जिससे राहगीर अपने आप को सतर्क कर लिए. जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. पेड़ गिरने से किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार ने बताया कि पेड़ गिरने की जानकारी नहीं है. कर्मियों को भेजा जा रहा है. जेसीबी की मदद से टूटे हुए पेड़ को सड़क से हटाया जाएगा और आवागमन बहाल किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है