वीरपुर.
कोसी बराज से निकलने वाली पूर्वी कोसी मुख्य नहर से एनएच 106 में मिलने वाली सड़क पर पिछले 15 दिनों से पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह से बाधित है. वन विभाग की उदासीनता के कारण लोगों को इस मार्ग से आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पर रहा है. आलम यह है कि दो पहिये वाहन को छोड़ बड़ी गाड़ियों का आवागमन इस रास्ते से बाधित है. भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 04 मोदी ग्राम सहित आधा दर्जन गांव के लोगो की आवाजाही इसी मार्ग से होती है. गांव के लोग सड़क के नीचे खेत के रास्ते या बगल में बालू के ऊंचे टीले पर जाकर इस सड़क को पार कर जाते हैं. पूछे जाने पर वन विभाग के रेंजर अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि उनके संज्ञान में यह जानकारी अब तक नहीं था. जल्द ही उक्त पेड़ को सड़क से हटवाने का प्रबंध किया जायेगा, ताकि लोगो को आवाजाही में हो रही परेशानी को दूर की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है