निर्मली. नगर पंचायत निर्मली में मंगलवार की रात अलग-अलग कारणों से लगभग दो घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. जिससे लोगों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कई दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है. ऐसे में अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हो रही है. बिजली गुल रहने से लोग आधी रात तक सड़क व छतों पर रात टहलते दिखे. एईई पिंटू कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक के समीप एक ट्रैक्टर की टक्कर से सूखे वृक्ष हाईटेंशन बिजली तार पर गिर गया था. जिससे कुछ देर के लिए नगर पंचायत निर्मली इलाके में बिजली सेवा बाधित रही. सूचना मिलते ही उक्त पेड़ को हाइड्रा की मदद से हटाकर बिजली सेवा बहाल किया गया. उसके बाद निर्मल बाबा मंदिर के समीप दो अलग-अलग समय में ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी थी. सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम के द्वारा रेस्क्यू किया गया. इसके बाद पुनः बिजली आपूर्ति बहाल हुई. नियमित बिजली आपूर्ति के मद्देनजर विभाग गंभीर है. तकनीकी समस्याओं को तुरंत ही दुरुस्त कर आपूर्ति सुचारु की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है