आंधी-तूफान से पेड़ गिरे, आवागमन बाधित
प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की रात तेज आंधी के साथ दो घंटे तक चली तेज हवा से क्षेत्र में कई जगह सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ
कटैया-निर्मली. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की रात तेज आंधी के साथ दो घंटे तक चली तेज हवा से क्षेत्र में कई जगह सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ. कई घरों में लगे टीन का चदरा उड़ गया. पिपरा नगर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय काला पट्टी में 5 लाख से बना चदरा का अतिरिक्त वर्ग कक्ष तेज आंधी से क्षतिग्रस्त हुआ. विद्यालय प्रधान हरे राम प्रसाद ने बताया कि फरवरी महीने में ही 05 लाख की लागत से विद्यालय के अतिरिक्त वर्ग कक्ष बनाया गया. जो आंधी में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. विद्यालय प्रधान द्वारा इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी को भी दिया गया. वहीं सुपौल पिपरा एनएच 327 ई पर निर्मली चौक से पश्चिम बिजली के तार पर पेड़ गिर गया. जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. विद्युत विभाग के कर्मी द्वारा टूटे हुए तार को युद्ध स्तर पर दुरुस्त किया गया. विद्युत आपूर्ति 10 बजे रात से 3 दिन तक बाधित रहा. आंधी एवं बारिश से विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है