पूर्व पीएम के निधन पर जिला राजद कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

जिला मुख्यालय स्थित जिला राजद कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सरदार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 6:33 PM

सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित जिला राजद कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सरदार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने डॉ मनमोहन सिंह के कृतित्व को याद किया. कहा कि देश ने एक शानदार अर्थशास्त्री खो दिया जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. कहा कि प्रधानमंत्री रहते डॉ मनमोहन सिंह ने देश की बिगड़ती अर्थव्यस्था को सुदृढ़ करते कई जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया. जिसका सीधा लाभ देश की आम जनता को मिल रहा है. कहा कि वर्ष 2008 में बिहार में आये प्रलयकारी बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर पीड़ितों के लिए भरपूर सहायता उपलब्ध कराया. श्रद्धांजलि सभा में एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव, जिला प्रधान महासचिव भूप नारायण यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनाथ मंडल, युवा जिलाध्यक्ष अनोज कुमार आर्य, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रभाकर प्रसाद, मदन कुमार पासवान, श्याम यादव, महादेव यादव, अनिल कुमार, श्रीलाल गोठिया, शमशेर आलम, रमेश कुमार यादव, राजेश यादव, अमित कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार, सुरेंद्र कुमार श्यामल, रामसागर पासवान, सत्यनारायण मंडल, राजेंद्र प्रसाद साह, सीताराम मंडल, विनोद कुमार यादव, अजय कुमार अजनवी, प्रवीण कुमार, विनोद यादव, सुभाष कुमार, सोनू कुमार यादव, मिथिलेश साह, इरफान बिहारी, नंदू यादव, मनोज यादव, राजेश यादव, भुवनेश्वर निजपुरिया, मो हसन अंसारी, केशव कुमार, नीतीश मुखिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version