कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री को दी गयी श्रद्धांजलि

सबसे पहले पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्व डॉ सिंह के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 6:28 PM

सुपौल. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रो. विमल कुमार यादव ने किया. सबसे पहले पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्व डॉ सिंह के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. जिसके बाद दो मिनट का मौन धारण किया. जिलाध्यक्ष विमल कुमार यादव कहा की पूर्व प्रधानमंत्री स्व डॉ मनमोहन सिंह ने जिस प्रकार देश को आर्थिक संकट से निकालते हुए देश का चौमुखी विकास किया यह अकल्पनीय था. स्व डॉ सिंह सादगी व ईमानदारी से देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश को एक ऊंचाई पर ले जाने का कार्य किया. प्रधानमंत्री रहते हुए डॉ सिंह ने देश के नागरिकों को मूलभूत सुविधा से जोड़ने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई. चाहे देश में रोजगार सृजित करने की योजना हो या मनरेगा हो. कहा कि सभी को शिक्षित करने के लिए शिक्षा का अधिकार हो या भोजन का अधिकार हो या फिर सूचना का अधिकार हो. सभी अधिकार देकर भारत के नागरिक को उसके मूल अधिकार से जोड़ने का काम किया. मौके पर जय प्रकाश चौधरी, जितेंद्र झा, अबुल कैश, डॉ रमेश यादव, मो. सगीर आलम, शिवनंदन यादव, उस्मान आज़ाद, सोनू आज़ाद, पीतांबर पाठक, संजीव यादव, शंभु यादव, रामचंद्र सिंह, मो. इसराफील, रमण कुमार, कैर्री कुमार, दिनेश साह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version