डाकघरों में काउंटर लगाकर बेचा जायेगा तिरंगा झंडा
राष्ट्रीय ध्वज को सिर्फ 25 रुपये में खरीदा जा सकता है. जिसकी लंबाई 30 इंच और चौड़ाई 20 इंच है
सुपौल. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लोगों से झंडा लगाने की अपील की जा रही है. अपने घर व प्रतिष्ठान पर लगाने के लिए डाकघर से तिरंगा झंडा को खरीदा जा सकता है. इसके लिए 25 रुपये कीमत निर्धारित की गई है. इस अभियान में डाकघर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. डाकघर के सभी कर्मचारी 13 से 15 अगस्त के दौरान अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और आम जनता को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे. मुख्य डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक डीके धीरज ने बताया कि जिले के सभी डाकघर, उप डाकघर व शाखा डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री शुरू हो गई है. राष्ट्रीय ध्वज को सिर्फ 25 रुपये में खरीदा जा सकता है. जिसकी लंबाई 30 इंच और चौड़ाई 20 इंच है. इच्छुक व्यक्ति प्रधान डाकघर में कार्यालय दिवस में निर्धारित शुल्क देकर डाकघर काउंटर से तिरंगा झंडा ले सकते हैं. स्वतंत्रता दिवस तक तिरंगे झंडे का विक्रय किया जाएगा. इसके लिए सभी उप डाकघरों व शाखा डाकघरों में काउंटर लगाया जायेगा. मौके पर रौशन कुमार, मनोज कुमार रजक, अनिल सिंह, आकाश कुमार, बृजेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है