क्वार्टर फाइनल में त्रिवेणीगंज ने कोरियापट्टी को को हराया

त्रिवेणीगंज के गेंदबाज अंजार ने 04, कप्तान मनीष कुमार ने 03 विकेट चटकाए

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:28 PM

त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय प्रांगण में चल रहे टीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल शनिवार को त्रिवेणीगंज और कोरियापट्टी के बीच खेला गया. जिसमें कोरियापट्टी की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिवेणीगंज की टीम ने निर्धारित 15 ओवर के खेल में 7 विकेट खोकर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कृष्णा ने 20 गेंद में 60 रन बनाए. जबकि अंशु माही ने 23 गेंद में 56 रन का योगदान दिया. कोरियापट्टी टीम के गेंदबाज आफताब राही 2 विकेट चटकाए. वहीं 201 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरियापट्टी की टीम निर्धारित 15 ओवर के खेल में सभी विकेट खोकर महज 64 रन ही बना पाई. जिसमें कोई भी बल्लेबाज खास रन नही बना पाए. त्रिवेणीगंज के गेंदबाज अंजार ने 04, कप्तान मनीष कुमार ने 03 विकेट चटकाए. इसी प्रकार त्रिवेणीगंज की टीम कोरियापट्टी की टीम को 137 रनों से हरा दिया. वहीं मैच में कमेंट्री की भूमिका में तरुण सिंह राठौड़, सनोज कुमार एवं संतोष कुमार सियोटा, अंपायर की भूमिका में जब्बार आलम एवं पांडव पासवान, स्कोरिंग में अनिकेत कुमार रहे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुकेश साह, अंगद कुमार, निरंजन वर्मा, दिवाकर कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार, अमन कुमार, मिथुन कुमार, पंकज, रौशन आदि लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version