18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिवेणीगंज व्यापार संघ का हुआ चुनाव, भूमि बने अध्यक्ष

मतदान के दौरान उपस्थित व्यापारियों के बीच गहमा गहमी का माहौल बना रहा

– भूमि साह को प्राप्त हुए 246 मत त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय के सभागार में रविवार को त्रिवेणीगंज व्यापार संघ का चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव की पूर्व संध्या पर लोगों ने ठंड के मौसम में भी मध्य रात्रि तक मतदाताओं से संपर्क करते रहे. सुबह 10 बजे से अनुपलाल यादव महाविद्यालय के सभागार में बाजार क्षेत्र के नामित व्यापारी पहुंच गए. उपस्थित कुल 557 मतदाताओं में से दो व्यापारी सज्जन कुमार अग्रवाल और भुवनेश्वरी उर्फ भूमि साह ने व्यापार संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के तक़रीबन दो घंटे बाद दिन के 12 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. मतदान 04 बजे संध्या तक चला. मतदान के दौरान उपस्थित व्यापारियों के बीच गहमा गहमी का माहौल बना रहा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई. कुल 557 वोटरों में से 486 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें सज्जन कुमार अग्रवाल को कुल 235 और भुवनेश्वरी उर्फ भूमि साह को कुल 246 मत प्राप्त हुए. वहीं 05 मत रद्द किए गए. इस प्रकार भुवनेश्वरी उर्फ भूमि साह 11 मतों से विजयी घोषित हुए. किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग न हो इसके दृष्टिकोण से त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के नेतृत्व में मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे. चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी के रूप में पंचायत समिति सदस्य बौद्धि यादव, पर्यवेक्षक मुकेश कुमार मुन्ना, अभिकर्ता मनीष चौखानी, सोनू गुप्ता, निशांत कुमार ने चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें