Loading election data...

ट्रॉफी गौरव यात्रा का गांधी मैदान में हुआ भव्य स्वागत

जिला प्रशासन द्वारा गांधी मैदान में एक समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 6:18 PM

सुपौल. हॉकी का पर्व बिहार का गर्व स्लोगन लेकर रविवार की सुबह बिहार में पहली बार 11 से 20 नवंबर तक होने वाले विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के संदर्भ में ट्रॉफी गौरव यात्रा सुपौल पहुंची. जिला प्रशासन द्वारा गांधी मैदान में एक समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया. ट्रॉफी गौरव यात्रा को लेकर गांधी मैदान मंच को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए शहरवासी बेताब दिख रहे थे. गौरव यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच जैसे ही गांधी मैदान पहुंची तो अधिकारियों व आम लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. मौके पर प्रभारी डीएम रशीद कलीम अंसारी ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है. पहली बार बिहार इसकी मेजबानी कर रही है. यह राज्य के सभी 38 जिले में ट्रॉफी गौरव यात्रा चल रही है. यह यात्रा आज सुपौल पहुंची है. यात्रा में शामिल सभी खिलाड़ियों एवं सदस्यों का स्वागत किया गया है. खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों से अपील है कि खेल को बढ़ावा देने के लिए आगे आये तथा सुपौल सहित बिहार एवं देश का नाम रोशन करें. कहा कि राजगीर के स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में पहली बार आयोजित किये जा रहे एशियन चैंपियनशीप हॉकी प्रतियोगिता में भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया एवं थाईलैंड की टीम भाग लेंगी. कहा कि ट्रॉफी गौरव यात्रा का उद्देश्य राज्य में खेल संस्कृति का विकास और खेल के क्षेत्र में राज्य की महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है. साथ ही राष्ट्रीय खेल हॉकी के गौरव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पहली बार बिहार में वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. एसपी शैशव यादव ने कहा कि एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन बिहार में हो रहा है. यह गौरव की बात है. इस खेल में इंडिया की जीत हो. यही सब लोगों की चाहत है. 11 से 20 नवंबर तक राजगीर में इसका आयोजन किया जाएगा. खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए 38 जिले में यह यात्रा निकाली गयी है. इस गौरव यात्रा से युवाओं में खेल के प्रति एक नई जागृति आयेगी. अब पढ़ायी के साथ-साथ खेल के माध्यम से भी युवा अपना कैरियर बना सकते हैं. कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और खेलों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है. मौके पर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार, नगर परिषद ईओ देवर्षी रंजन, शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक गयानंद यादव, डीपीआरओ संदीप कुमार, थानाध्यक्ष अरूण कुमार, सुपौल जिले के गांधी मैदान में ट्रॉफी गौरव यात्रा का आयोजन हुआ. पटना से ट्रॉफी के साथ आए खिलाड़ियों और कोच का स्वागत किया गया. इस अवसर पर सुपौल में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के हॉकी खिलाड़ियों ने पुष्पवर्षा कर उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी डीएम रशीद कलीम अंसारी को ट्रॉफी सौंपी गयी. इसके बाद “पास द बॉल” सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों और अधिकारियों ने हॉकी स्टिक से बॉल को पास किया. खेल संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा प्रभारी जिला पदाधिकारी रशीद कलीम अंसारी ने इस मौके पर कहा कि बिहार सरकार की महिला सशक्तिकरण और खेल प्रोत्साहन नीति के तहत राज्य को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने का गौरव मिला है. उन्होंने बताया कि इस आयोजन से राज्य की खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और महिलाओं की खेलों में बढ़ती भागीदारी को भी प्रोत्साहन मिलेगा. प्रतियोगिता की जानकारी और जागरूकता ट्रॉफी यात्रा के लीडर विनय कुमार ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पटना से शुरू की गई यह यात्रा सभी जिलों में जाकर एशियाई महिला हॉकी प्रतियोगिता के बारे में जागरूकता फैलाएगी और लोगों को इससे जुड़ने की अपील करेगी. वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की महिला हॉकी टीमें भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता के सभी मैच 11 से 20 नवंबर तक राजगीर के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में खेले जाएंगे. भारत 2023 की विजेता टीम है और ट्रॉफी फिलहाल भारत के पास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version