ट्रक व ऑटो की टक्कर, एक की मौत, पांच घायल

सभी घायलों को भपटियाही थाना पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ भपटियाही में भर्ती कराया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 7:22 PM

सरायगढ़. एनएच 27 पर भपटियाही पंचायत के पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क के पास ऑटो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी, जिसमें ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कल्याणपुर गांव की ओर से एक ट्रक एनएच 27 के कट के पास टर्न ले रहा था. जबकि निर्मली प्रखंड के दिघिया गांव से मखाना खेती में मजदूरी करके ऑटो में सवार होकर राघोपुर थाना क्षेत्र के परसरमा गांव जा रहे थे. लेकिन ट्रक और ऑटो में टक्कर होने से ऑटो में सवार राघोपुर थाना क्षेत्र के परसरमा गांव के वार्ड 06 निवासी लाल शर्मा 45 साल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि घटना में प्रभु सरदार 48 साल, पिपराही गांव के राजेश चौधरी 50 साल, सिमराही वार्ड नंबर 03 निवासी लक्ष्मी सरदार 35 साल, परसरमा गांव के श्याम सरदार 30 साल और देवनारायण सरदार 30 साल गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को भपटियाही थाना पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ भपटियाही में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर लक्ष्मीकांत राय ने सभी घायलों का इलाज किया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण सभी घायलों को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने मृतक लाल शर्मा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है. घटना में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version