12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिट्टी लोडेड ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भाई की मौत, बहन जख्मी

बाइक के पीछे बैठी बहन बुरी तरह जख्मी हो गयी

– खाई में पलटी ट्रक, बाल-बाल बचे चालक व खलासी – लोगों ने चालक व खलासी को पकड़ किया पुलिस के हवाले – झारखंड के मिर्जाचौकी से गिट्टी लोड कर आ रहा था त्रिवेणीगंज त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर लक्ष्मीनियां गांव स्थित समधिनिया मोड़ के समीप बाइक सवार भाई-बहन को गिट्टी लोड ट्रक ने रौंद दिया. बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. जबकि बाइक के पीछे बैठी बहन बुरी तरह जख्मी हो गयी. घटना के दौरान ट्रक भी पलट कर सड़क के नीचे खाई में गिर गया. ट्रक चालक व खलासी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक चालक और खलासी को पकड़कर मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया. मृतक युवक की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 जदिया निवासी भोगेंद्र यादव के 24 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मालूम हो कि मृतक युवक अविवाहित था और दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा होने के नाते घर की सारी जवाबदेही भी उसी के कंधे पर थी. मृतक युवक खुद ट्यूशन कोचिंग पढ़ाकर खुद भी पढ़ाई करता था और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. किराये के मकान में रहता था बबलू कुमार परिजनों ने बताया कि मृतक युवक 24 वर्षीय बबलू कुमार त्रिवेणीगंज बाजार में किराए के कमरे में रहता था. त्रिवेणीगंज से गुरुवार की सुबह अपनी बाइक से अपनी बहन 21 वर्षीय खुशबू कुमारी के साथ जदिया स्थित एक निजी कोचिंग पढ़ाने जा रहा था. इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. खलासी चला रहा था ट्रक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक खलासी चला रहा था. इस घटना में मृतक युवक की 21 वर्षीय बहन खुशबू कुमारी भी जख्मी हुई. जो अनुमंडलीय अस्पताल में त्रिवेणीगंज में इलाजरत है. जख्मी ट्रक ड्राइवर रविन्द्र कुमार ने बताया कि झारखंड के मिर्जाचौकी से 06 सौ सीएफटी गिट्टी लोड कर त्रिवेणीगंज बाजार आ रहे थे. इसी दौरान लक्ष्मीनियां गांव स्थित समधीनिया मोड़ के समीप नीचे से आवाज आई हम जब तक कुछ समझ पाते तब तक ट्रक सड़क से नीचे पलट गया. बताया कि अचानक बाइक सामने आ गया और ट्रक पलट गया. कहते हैं थानाध्यक्ष त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि ट्रक वहीं घटनास्थल पर पुलिस की निगरानी में है. ट्रक को बाहर निकलवाने की तैयारी की जा रही है. जबकि क्षतिग्रस्त बाइक को थाना लाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें