ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत, सड़क जाम
सदर थाना क्षेत्र के एसएच 66 करिहो के समीप हुई घटना
– सदर थाना क्षेत्र के एसएच 66 करिहो के समीप हुई घटना – सदर थाना क्षेत्र के बिसनपुर वार्ड 03 का रहने वाला था मृतक – आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर दो घंटे से अधिक समय तक किया सड़क जाम सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के सुपौल-सिंहेश्वर रोड में करिहो के पास शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से बाइक सवार को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के ही विशनपुर वार्ड 03 निवासी मो. कासिम (54) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि कासिम कई वर्षो से बस चलाता था. शुक्रवार सुबह घर से बाइक लेकर जिला मुख्यालय आया था, जहां अपनी बाइक लगाकर बस चलाने जाता, लेकिन करिहो के पास सुपौल की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक कुचलते हुए निकल गयी. इससे मौके पर ही कासिम ने दम तोड़ दिया. आसपास के लोग जोरदार आवाज सुनकर घरों से बाहर निकले तो देखा कि खून से लथपथ मो कासिम सड़क पर पड़ा है. सुपौल सिंहेश्वर रूट में ही बस चलाने की वजह से कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया और घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से बांस बल्ली लगाकर सड़क जाम कर दिया. इधर, करीब एक घंटे बाद सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जाम समर्थकों से जाम हटाने का आग्रह किया. लेकिन लोग जाम स्थल पर वरीय अधिकारी को बुलाने और अविलंब मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. करीब दो घंटे से अधिक देर तक सड़क जाम रहने के कारण राहगीरों को परेशानी हुई. उधर, जाम समर्थकों की जिद के बाद बीडीओ ने बीपीआरओ कालीचरण को जाम समर्थकों को मनाने भेजा. बीपीआरओ कालीचरण ने 72 घंटे के भीतर मुआवजे की राशि देने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम हटा. बीपीआरओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफआईआर दर्ज होने के 72 घंटे बाद आश्रित के खाते में पारिवारिक योजना के तहत राशि भेज दी जायेगी. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया सदर अस्पताल लोगों के शांत होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई. इधर कासिम के परिजनों में कोहराम मचा रहा. परिजनों ने बताया कि रोज की तरह आज भी कासिम सुबह अपने कार्य से निवृत होकर बस चलाने सुपौल जा रहा था. इसी बीच यह घटना घटी. सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जाम हटा दिया गया है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है. मिलनसार स्वभाव का था कासिम बस चालक मो कासिम के मौत की खबर सुनते ही लोग मायूस हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि कासिम काफी मिलनसार स्वभाव का था. लोग रास्ते में जहां भी हाथ देते थे वह अपनी बस रोक उसे चढ़ा लेता था. इस लिए सुपौल-सिंहेश्वर मार्ग में वह काफी चर्चित चालक के रूप में जाना जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है