ट्र्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जा में ले लिया
करजाईन. करजाईन बाजार डाकघर के निकट शुक्रवार को एक ट्रक ने मोतीपुर पंचायत के फकीरना वार्ड नंबर 11 निवासी विंदेश्वरी मेहता (50 वर्ष) को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. चालक ट्रक लेकर मौके से फरार होकर करजाईन बाजार निवासी ट्रक मालिक के घर के पास खड़ा कर भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमनगर की तरफ से आ रही ट्रक डाकघर के पास फकीरना की तरफ से बाइक पर आ रहे विंदेश्वरी मेहता को अपनी चपेट में लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जा में ले लिया. थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है. ट्रक को जब्त कर थाना में लगाया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित परिजन व लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया तथा नारेबाजी करने लगे. पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद जाम समाप्त हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है