ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत
बीच सड़क पर ही हादसा होने के कारण घटना के बाद एनएच पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही
राघोपुर. थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में सब्जी मार्केट के समीप एनएच 57 पर बुधवार दोपहर एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत वार्ड नंबर दो दीनादास टोला निवासी बेचन सादा के 20 वर्षीय पुत्र सुमित सादा के रूप में किया गया. बीच सड़क पर ही हादसा होने के कारण घटना के बाद एनएच पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. बाद में राघोपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. जिसके बाद पुनः आवागमन शुरू हो सका. घटना को लेकर जानकारी देते मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ ही देर पहले सुमित अपने घर से एनएच 57 के रास्ते सिमराही बाजार की ओर आ रहा था. जैसे ही वह एनएच 57 पर एक मीट होटल के समीप पहुंचा तो एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उसे पीछे से रौंद दिया, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुमित धर्मपट्टी की तरफ से सिमराही की ओर अपने बाइक बीआर से जा रहा था. इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला अचानक सड़क क्रॉस करने लगी. उसी महिला को बचाने के लिए जैसे ही वह अपनी बाइक में ब्रेक लगाया, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. बताया कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि हेलमेट लगा रहने के बावजूद उसके सिर के छिथड़े उड़ गये. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन पहले घटना स्थल पर पहुंचे, बाद में थाना पहुंचकर जैसे ही शव को देखा, परिजनों के बीच चीत्कार मच गया. वहीं घटना को लेकर परिजनों के बीच काफी आक्रोश भी दिखा, परिजनों ने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया. बाद में प्रशासन ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला को शांत किया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है