डीजे वाहन में ट्रक ने मारी ठोकर, दो सगे भाइयों की मौत

भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर पिपराखुर्द चौक के पास रविवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बारात के साथ जा रही डीजे वाहन में जोरदार टक्कर मार दी

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:43 PM

प्रतिनिधि, सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर पिपराखुर्द चौक के पास रविवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बारात के साथ जा रही डीजे वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. इससे डीजे वाहन पलट गयी. इस घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गयी, जबकि चार बाराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड 05 निवासी प्रकाश मंडल के पुत्र अमित कुमार की शादी नारायणपुर गांव के वार्ड 09 निवासी दुर्गानंद मंडल की पुत्री के साथ हो रही थी. शादी समारोह में लड़का पक्ष डीहबार स्थान से पूजा करके डीजे वाहन के साथ जा रहा था. एनएच 57 पर पिपराखुर्द चौक के पास एक ट्रक ने डीजे वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाराती भी ट्रक की चपेट में आ गये. ट्रक भपटियाही से सिमराही की ओर जा रही थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीजे वाहन पलट गया. अस्पताल में चार जख्मी का चल रहा इलाज. हादसे में बारात जा रहे पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड 05 निवासी मिश्रीलाल मंडल के दो पुत्र सुमन कुमार (14 वर्ष) और पवन कुमार (11 वर्ष), शत्रुघ्न मेहता के पुत्र चंदन कुमार (11 वर्ष), राम बहादुर मंडल के 15 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार, राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रंजीत मंडल के 14 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार और माकैर गढ़िया गांव के सुकमार मंडल के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया. डॉक्टर चंद्रभूषण मंडल ने सभी घायलों का इलाज किया, लेकिन घटना में गंभीर रूप से घायल सुमन कुमार और पवन कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. दो सगे भाइयों की मौत. घटना में घायल सुमन कुमार की मौत सदर अस्पताल सुपौल में हो गयी, जबकि दूसरे भाई पवन कुमार की मौत दरभंगा में इलाज के दौरान हो गयी है. वहीं घटना में घायल गौतम कुमार का इलाज सीएचसी भपटियाही के बाद नेपाल के विराटनगर में चल रहा है. जबकि घायल चंदन कुमार का इलाज सदर अस्पताल सुपौल में चल रहा है. घायल शंकर कुमार का इलाज दरभंगा में चल रहा है. जबकि अभिषेक कुमार का इलाज मधेपुरा में चल रहा है. ट्रक चालक भी जख्मी. इस घटना में ट्रक चालक भी जख्मी है. यूपी मुरादाबाद के ट्रक चालक रवि कुमार ( 40 वर्ष ) का इलाज सीएचसी भपटियाही में किया गया. घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस ने डीजे वाहन व ट्रक को जब्त कर थाने में लगा दिया है. घटना को लेकर भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में सुमन कुमार और पवन कुमार की मौत हो गयी. दोनों सगे भाइयों के लाश को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. सगे भाइयों की मौत से पसरा मातम. इधर, दो सहोदर भाई की एक साथ मौत होने को लेकर पिपराखुर्द पंचायत में गमगीन माहौल बना हुआ है. सभी के घरों में मातम छाया हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक सुमन कुमार और पवन कुमार दो भाई और दो बहन थे. इसमें दोनों बहन सोनी कुमारी और ममता कुमारी बड़ी है. मृतक सुमन कुमार मध्य विद्यालय पिपरा खुर्द के आठवीं कक्षा के छात्र थे, जबकि मृतक पवन कुमार छठी कक्षा के छात्र थे. घटना को लेकर मृतक के पिता मिश्रीलाल मंडल, मां कुमारी देवी और उनकी दोनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. परिजन बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं. एक साथ उठी अर्थी. सड़क दुर्घटना में एक साथ दो भाइयों की मौत की खबर सुन गांव में सन्नाटा छा गया. सोमवार को घर से एक साथ दो भाईयों की अर्थी निकलते ही घर सहित समाज में कोहराम मच गया. मां कुमारी देवी हर आने जाने वाले लोगों से अपने दोनों पुत्र को जिंदा कर देने की गुहार लगा रही थी. वहीं पिता मिश्रीलाल मंडल का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version