साइकिल सवार लड़की को बचाने के क्रम में पलटी ट्रक, दो मजदूर जख्मी
जख्मी मजदूर को उपचार हेतु सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया
छातापुर छातापुर थाना क्षेत्र स्थित छातापुर-प्रतापगंज पथ में पुल के समीप सोमवार की सुबह बालू लदा 12 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. सामने से आ रही साईकिल सवार युवती के अचानक सड़क पर गिर जाने के बाद उसे बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ. इस हादसे में ट्रक के उपर सवार दो मजदूर बालू में दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस के सहयोग से जख्मी मजदूर को उपचार हेतु सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जख्मी मजदूर की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के जदिया वार्ड संख्या 14 निवासी 26 वर्षीय मो सहनवाज एवं दिनेश मांझी के रूप में हुई है. दुर्घटना के संदर्भ में ट्रक पर सवार अन्य मजदूर मो मंसूर ने बताया कि बीआर 10 डब्लू 5683 नंबर की ट्रक से बालू लेकर जदिया से झुमकी चौक जा रहे थे. ट्रक पर चालक व सह चालक के अलावे चार मजदूर सवार थे. प्रतापगंज पथ में नरहैया के समीप पुल के आगे साइकिल सवार एक लड़की ट्रक के सामने अचानक सड़क पर गिर गई. उसे बचाने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. ग्रामीणों के द्वारा ट्रक के सामने का शीशा तोड़कर चालक व सह चालक को बाहर निकाला गया. जिसके बाद डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गई. बताया कि जख्मी सहनवाज का बायां जांघ टूटने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है. वहीं दिनेश मांझी के सिर में चोट लगी है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना के बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची थी. हादसे की वजह ज्ञात कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है